e-Shram Account: खाते में अभी तक नहीं आए 1000 रुपए, इन 5 तरीकों से चेक करें अपने भुगतान का स्टेटस
e-Shram Account: अगर आपने भी ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. यूपी में चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पैसे जमा कराए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा, इसी सिलसिले में श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए जमा किए जा रहे हैं. अगर आप भी खाते में 1000 रुपए जमा कर दिए गए हैं तो आप इन तरीकों से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
खातों में जमा किए जा रहे हैं 1000 रुपए
यूपी सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही श्रमिकों के खाते में पैसा जमा किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है और इनके खाते में 1000 रुपए डाले जा रहे हैं. यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) के अंतर्गत जमा कराए जा रहे हैं.
ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है. इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं.
क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
इस योजना के तहत लोगो को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. स्कीम के जरिए लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन का लाभ देने की भी तैयारी में है. गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाएगा. मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी. बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी.
कैसे चेक करें स्टेटस?
अगर आपके खाते में ई-श्रम पोर्टल के जरिए पैसा आया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इन 5 तरीकों से आसानी से कर सकते हैं. खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें. अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पता कर सकते हैं. इसके अलावा पासबुक की एंट्री कराकर भी पैसे ट्रांसफर हुए या नहीं, इस बात का पता लगा सकते हैं. वहीं अगर मोबाइल पर गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट हैं तो बैंक का खाता चेक कर सकते हैं.
Topic covered:- e shram card pahli kist, e shram card 1000 rupees date, e Shram card rupees date, e Shramik card first installment date, e shram card pahli kist kab milegi, labour card pahli kist e Shram card ka paisa kab se milega, E Shram card ki pahli kist kab milegi e shram card benefits, e shram card first installment date, e shram card ka paisa kab se milega, ई श्रम कार्ड पहली किस्त कब मिलेगी, e shram card 1000 rupees date e shram card pahli kist,e shram card, e shram card kaise banaye,ashram, e shram card registration ict academy nsp, e shram card 1000 rs, e shram card 1000 rupees, e shram card 1000,e shram 1000 rs, e shram 1000 rupees,e shram 10000, eshram card,e sram card kya hai, e shramik card kaise banaye,eshram,i shram e shram card kon kon bana sakta hai E Shram card instructions E Shram card bharan poshan bhatta E Shram Card se paisa kaise milega Labour card se 500 rupees kaise milege Shramik card ke fayde Labour card ke fayde eShram card ke fayde bharan poshan scheme date, ई श्रम कार्ड पहली किस्त कब मिलेगी, ई श्रम कार्ड 500 रुपए कब से मिलेंगे, ई श्रम कार्ड का पैसा खाते में कब आयेगा, E shram card ka paisa khate me kab ayega, e Shram Card first installment date, e Shram card 500 kab milega, Disclaimer- some contents are used for educational purpose under fair use. Copyright disclaimer under section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for "fair use" for purpose such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use. All credit for copyright material used in video goes to respected owner. #e_shram_card #e_shram_card_rs1000 #e_shram_card_1000_kab_milega #e_shram_card_ka_paisa_kaise_check_kare #eshram_card_pahli_kist_date #eshram_card_₹500_date #eshram_card_ke_fayde #eshram_card_labour_card #eShram_card_benefit #ICT_Academy_NSP #eShram_card_ke_fayde #eShram_card_ke_labh #uan_card #eshram_card