PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये

 PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये : दोस्तों आज की पोस्ट में हम आप लोगो को एक बेहतरीन बात बताने जा रहे है, और यह बहुत ही जरूरी जानकारी है, यह सबके लिए काफी लाभदायक है, चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा सबके लिए सामान है, आप को याद होगा हमारे जीवन में आधार कार्ड की क्या एहमियत है, हम सब के लाइफ में कितना जरूरी है, आधार कार्ड की जरूरत अब तो हर जगह पड़ती है, चाहे बैंक में हो या पहचान पत्र ,पैन कार्ड या कोई अन्य डॉक्यूमेंट बनवाना हो , हर जगह यह लगता है, ।

प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार कैसे बनाये


जरूरी बात तो यह है, कि हम सबका आधार कार्ड बन चूका होगा लेकिन वह एक वाटर प्रूफ पेपर पर बना था जिससे अगर वारिश में भीग गया तो सब ख़राब हो जाता था, और अगर किसी का आधार कार्ड नहीं बना है, या आधार कार्ड खो गया है, तो उसको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब सवालो का जबाब एक ही है, भारत सरकार ने अब पलास्टिक का आधार कार्ड बना रही है, तो क्यों न हम सब बनवाले एक दम एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देगा ।

प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार कैसे बनाये
प्लास्टिक से बने स्मार्ट आधार कार्ड : दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ आप सभी का आधार कार्ड बन चूका होगा लेकिन वह आधार कार्ड एक वाटर प्रूफ पेपर का बना होगा लेकिन अब भारत सरकार ने हम सब के लिए एक नया लुक में बिलकुल एटीएम कार्ड या पैन कार्ड जैसा दिखने वाला स्मार्ट आधार कार्ड बनाया है, अगर आपको यह स्मार्ट आधार कार्ड बनवाना है, तो मेरे द्वारा बताये तरीकों को फालो करके आप अपना एटीएम कार्ड जैसा दिखने वाला आधार कार्ड बनवा पायेंगें .

बिना एटीएम कार्ड के QR Code से एटीएम मशीन से पैसा

दोस्तों हम आप को बता दे यह ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से बनता है, आप चाहे जिस तरीके से अपना आधार कार्ड बनवा सकते है, मै इस पोस्ट में आप को ऑनलाइन कैसे प्लास्टिक आधार कार्ड बनता है, इसके बारे में बिस्तार से बताऊंगा आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन PVC आधार कार्ड खुदे ही आर्डर कर सकते है, आप को कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी .


PVC प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करे

साथियों मै यहाँ पर आप को बताने जा रहां हूँ आप घर से अपने मोबाइल या लैपटॉप से कैसे pvc प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर कर सकते है,ं नीचे दिए गये सभी तरीको को अच्छे से पढ़े और अपने लिए अच्छा सा प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करें बिना किसी परेशानी के तो चलिए जानते है, क्या है, पूरा प्रोसेस -

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भुगतान करे
 

 
STEP #1.
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है, आधार कार्ड या UIDAI और ऊपर वाले लिंक -https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करना है,. जैसा निचे फोटो में है,.

PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें
PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें
STEP #2.
क्लिक करते ही आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे,यहाँ पर आपको निचे Get Aadhaar वाले सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है,. जैसा निचे फोटो में है,.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये
STEP #3.
अब आपको आपना आधार नंबर, वर्डाचुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी डालना है,. उसके बाद सिक्यूरिटी कोड भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करना है,.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएँ
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएँ

नोट: यदि आपने आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर नहीं दिया है, या जो नंबर आपने दिया था वो खो गया है, तो भी आप PVC प्लास्टिक कार्ड अपने घर पोस्ट के द्वारा मँगवा सकते है,.उसके लिए आपको ऊपर स्टेप #3 में अपना आधार नंबर डालने के बाद My Mobile Number is Not Registered पर टिक (☑) करना है,. और आगे आप कोई भी दूसरा मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफाई करना है,.

STEP #4.
अब आपके उस मोबाइल नंबर पर जो आधार कार्ड बनवाते वक्त दिया था उस पर 6 अंको का OTP आएगा.आगे जो पेज खुलेगा उसमे OTP डालना है, और Terms and Conditions पर टिक(☑) करके Submit बटन पर क्लिक करना है,.

PVC Aadhar Card Online Kaise Order Kare

PVC Aadhar Card Online Kaise Order Kare


STEP #5.
सबमिट करते ही आपका फोटो, नाम, जन्म तिथि और एड्रेस आपके सामने खुल कर आ जायेगा जो आपके आधार कार्ड पर है,,आपको सही से मिला लेना है, की सभी जानकारी सही है, नहीं ? यदि सब ठीक है, तो आपको निचे Make Payment बटन पर क्लिक करना है,. और 50 रूपया का पेमेंट करना है,. जैसा ऊपर फोटो में है,.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये

STEP #6.
मेक पेमेंट पर क्लिक करते ही आप पेमेंट पेज पर आ जायेंगे. जहाँ पर आप तीन तरीको से पेमेंट कर पायेंगे.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये
1.Card (Credit/Debit
2.NetBanking
3.UPI
आगे आपके पास जो उपलब्ध हो उसके जरिये पचास(50) रुपये का पेमेंट करना है,. मेरे हिसाब से आपको UPI और PhonePe के जरिये पेमेंट करना चाहिए. जैसा निचे फोटो में है,.

STEP #7.
पेमेंट कंप्लीट होते ही आपके सामने Transaction Successful का एक पेज खुल कर आ जायेगा.जिसमे पेमेंट की तारीख और समय होगा. उसके ठीक निचे आपको SRN नंबर देखने को मिलेगा.इस SRN नम्बर के जरिये आप अपना ऑनलाइन pvc प्लास्टिक आधार कार्ड का स्टेटस(बना या नहीं) चेक कर सकते है,  जैसा निचे फोटो में है,.



PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये


STEP #8.
आपको इस SRN नंबर को नोट कर लेना है, और Payment Receipt को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है,. आगे इसी की मदद से आप पता कर पाएंगे की आपका आधार कब तक आपको मिलेगा.अब आपका आधार कार्ड 1-2 सप्ताह में प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट हो कर आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आजायेगा.

 

(▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[TAGS IGNORE]▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

 pvc aadhar card unboxing, pvc aadhar card online order, plastic aadhar card unboxing, aadhar pvc card online apply, pvc aadhar card kaise banaye online, #PVC Aadhar Card Unboxing - UIDAI Plastic Aadhar Card | pvc aadhar card first look, pvc aadhar card online apply, pvc aadhar card first look, original aadhar card kaise mangaye, pvc card aadhar card online, pvc aadhar card, pvc aadhar card size, aadhar card dak dwara kaise mangaye, aadhar card ko online kaise mangaye, #pvc aadhar card unboxing - uidai plastic aadhar card | pvc aadhar card first look, pvc plastic aadhaar card print, pvc aadhaar card unboxing, pvc aadhar card apply, aadhar pvc card printer, aadhar card kaise nikale, how to download aadhar card, pvc aadhar card kaise banaye, pvc aadhar card full review in Hindi, pvc aadhar kitne din me milta h, pvc aadhar card first look and unboxing, pvc aadhar nahi aaya to kya kare, pvc aadhar card me khas kya hai, pvc aadhar me new features kya hai, pvc aadhaar card online kaise order kare, plastic aadhaar card kaisa dikhai deta hai, pvc aadhar card full unboxing video, PVC aadhar card kaisa dikhta hai, how to reprint aadhar card 2020, pvc aadhar track number nahi mila, pvc new aadhar card first look, plastic ka aadhar card kaise banwaye, Unboxing pvc aadhar card Smart Jankari, pvc aadhar card online, aadhar pvc order online, how to get pvc Aadhaar card, PVC Aadhar card free software download, pvc and plastic aadhaar card unboxing, pvc aadhaar card kaisa dikhta hai, pvc aadhar card kya hai, pvc aadhar card kaise mangaye, pvc aadhar card 1st look, Pvc aadhar card unboxing video, PVC aadhar card first review, Pvc aadhar card online apply, plastic aadhar card online apply, plastic aadhar card kaise banaye, plastic aadhar card print online, plastic aadhar card kaise kharide, new aadhar card kaise mangaye, pvc aadhar card unboxing 2020, plastic aadhar card in box, pvc aadhar kaise milta hai, pvc aadhar unboxing by technews, pvc aadhar card ke fayde, apply online pvc aadhar card, track online pvc aadhar card, pvc aadhar card frist looks, pvc aadhar card unboxing -uidai plastic aadhar card, how to order pvc aadhar card online 2020, pvc aadhar card new design and new look, apply pvc aadhar card without registered mobile number, aa gaya pvc aadhaar card, pvc aadhaar card first look, pvc kaisa card hota hai, pvc aadhar 2020, pvc aadhar card unboxing2020, uidai pvc aadhar card, pvc aadhar, aadhar card, aadhar card unboxing, Plastic aadhar unboxing review, aadhar new update pvc, order plastic aadhar card, pvc aadhar card buy, new plastic aadhar card, new pvc aadhar looking, pvc aadhar update 2020, pvc aadhar kaise banwaye, pvc aadhar all features, pvc aadhar new features, New aadhar card 2020, Unboxing pvc aadhar card
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[🖥 ALL PROJECT KASHYAP 🖥}▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬