दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे मैं आपको बताऊँगा how to activate jio sim के बारे मे मतलब आप 2020 मे नए Jio का सिम कैसे Activate कर सकते है पूरी तरह से आपको Step by Step बताऊँगा |
दोस्तों Jio Sim Activation करने के लिए हमे Jio Pos Plus एप की मदद लेनी पड़ेगी क्यूंकी इसी से जिओ सिम चालू होता है JIO POS PLUS एक ऐसा एप है जिससे Retailers या Agent के लिए बनाया गया है जो इसी एप की हेल्प से सारे task को करते है
जिओ सिम चालू कैसे करे – how to activate jio sim
- दोस्तों सबसे पहले आपको Jio Pos plus एप को Login करना है Prm id और पासवर्ड डालकर |
- उसके बाद जब एप खुल जाए तो आपको Left side मे एक Ladder icon मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने SELECT ORDER TYPE का एक मेनू आपके सामने आएगा उसके बाद आपको SELECT का ऑप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करते ही MOBILITY का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसपे क्लिक करना है फिर DONE पर क्लिक करना है |
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जहा लिखा होगा |
1. DIGITAL KYC (AADHAR) – इसका मतलब अगर कस्टमर के पास आधार कार्ड है तो आप इस ऑप्शन से ACTIVATION करेंगे |
2. DIGITAL KYC (NON AADHAR) - इस ऑप्शन का मतलब है की अगर कस्टमर के पास आधार कार्ड नहीं है और इसके अलावा कोई कार्ड है जैसे – VOTER CARD, DRIVING LICENSE या कोई और कार्ड है तो इस ऑप्शन से ACTIVATION होगा NON AADHAR मे आपको डिटेल्स FILL करना पड़ेगा |
SELECT करने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको कस्टमर के DOCUMENT का FRONT और BACK साइड का फोटो स्कैन करना है जो की साफ होना चाहिए उसके बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है DOCUMENT का फोटो स्कैन करने के बाद आपको CAPTURE CUSTOMER PHOTO का पेज मिलेगा जिसपे आपको कस्टमर का फोटो खीचना है वो भी WHITE BACKGROUND मे फिर आपको NEXT पर क्लिक करना है |
- फिर आपके सामने CAPTURE AGENT PHOTO का पेज मिलेगा जहा पे आपको अपना फोटो सफेद बैकग्राउंड मे खिचना है उसके बाद NEXT पर क्लिक करना है |
- दोस्तों उसके बाद आपके सामने CUSTOMER DETAIL का पेज आ जाएगा जिसमे आपको कस्टमर के DOCUMENT से जुड़ी सारी डिटेल्स आपको भरना है जैसे – NAME, FATHER NAME, GENDER, MOBILE NUMBER USED FOR CUSTOMER SIGNATURE, RELATIONSHIP TYPE और भी बहुत कुछ तो सभी डिटेल्स FILL करने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने ORDER DETAIL का पेज आएगा जहा आपके सामने फिर बहुत सी चीज नजर आएंगी जैसे SELECT PRODUCT मे अगर आप PREPAID SIM चालू कर रहे है तो PREPAID वाला ऑप्शन SELECT करे नहीं तो अगर आप POSTPAID SIM ACTIVATE कर रहे है तो POSTPAID पर क्लिक करे उसके बाद आपको FRC PLANS के बारे मे SELECT करना है उसके बाद आपको ICCID मे नए सिम का QR CODE SCAN करना है तो स्कैन करने के बाद AUTOMATIC SIM का नंबर GENERATE हो जाएगा जो आपको MSISDN मे दिखेगा उसके बाद ही आपके सामने दो और ऑप्शन आएगा जो की MNP और VANITY तो आपको VANITY पर क्लिक करना है और उसके बाद कस्टमर का EMAIL ID देना है और OTHER MOBILE CONNECTIONS मे NO क्लिक करना है फिर NEXT पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने कस्टमर का डिटेल्स आपके सामने आएगा जिसको आपको चेक करके DETAILS VERIFIED BY CUSTOMER पर क्लिक करना है फिर PROCEED करना है |
- फिर CUSTOMER & AGENT OTP VALIDATION का पेज आपके सामने आएगा जिसमे आपको कस्टमर के ALTERNATE MOBILE पर गए OTP को डालना है और आपके ETOP नंबर पर आए ओटप को इंटर करना है और फिर 5 अंकों का ICCID NUMBER दर्ज करना है जो आपको नए सिम के पीछे मिल जाएगा उसके बाद आपको VALIDATE OTP पर क्लिक करना है |
- फिर सारा फाइल अपलोड होगा और फिर आपके सामने आपको FRC को रिचार्ज कर देना है फिर CASH पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने ORDER SUCCESSFULLY SUBMITTED का मैसेज आएगा फिर कस्टमर का सिम चालू हो जाएगा |
उसके बाद कस्टमर को TELE VERIFICATION करना पड़ता है 1977 पर कॉल करना है और
अपना डिटेल्स verify करना है उसके 15 मिनट के बाद सिम चालू हो जाएगा